July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा चली गांवों की ओर: लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का ‘गांव चलो अभियान’ शुरू

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में एक बहुत बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पार्टी के सभी नेता गांवों में जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। ग्रामीणों के बीच रहते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। पिछले 10 साल में केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए कौन-कौन से बड़े कार्य हुए और ऐसी कौन सी योजनाएं हैं, जिनसे व्यापक स्तर पर लोगों को फायदा मिला। इन सब बातों को साझा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर पर गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके पार्टी के पदाधिकारी अलग-अलग गांवों में जाकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे और ग्रामीणों से चर्चा करेंगे।
इसी क्रम में भाजपा के जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने खलीलाबाद विधानसभा के गांव परसा झकरिया में प्रवास के दौरान ग्रामवासियों से कहा कि गरीब कल्याण, युवा उत्थान, महिला सशक्तिकरण, किसानों के विकास और उत्थान, देश की सुरक्षा एवं संस्कृति विरासत को आगे बढ़ने का कार्य जो इन्हें 10 वर्षों में हुआ है। वह भाजपा की मोदी सरकार ने किया। पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ अपने परिवार का विकास किया ।
अभियान के क्रम में जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने जिले के ग्राम पंचायत धोलाई इस्लामपुर, कांटे मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि भाजपा सरकारों ने अपनी घोषणाओं का क्रियान्वयन करके साबित कर दिया है कि भाजपा जो करती है उसे पूरा करती है।
इसी क्रम में जिला मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पाण्डेय ने नगर पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज बूथ पर प्रवास के दौरान लोगों से सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत की। कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष भगवान दास, रामनैन शर्मा, दुर्गा पाडेय, राकेश यादव, विजय पाण्डेय, देवी प्रसाद, सोमई प्रधान, आनन्द अग्रहरी, श्याम नारायण सहित अनेक लोग उपस्थित रहेl