
समाज सेवी मंटू यादव द्वारा जन समस्याओं को लेकर दिया गया पत्रक
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाजपा के सदस्यता महा अभियान के तहत भाटपार रानी विधान सभा के भाजपा बिधायक सभा कुंवर कुशवाहा द्वारा अपने कार्यकर्त्ता संग गांव गांव जा कर हर घर दस्तक दिया जा रहा है। जिसके क्रम में लगातार अपने विधान सभा भाटपार रानी क्षेत्र आने वाले प्रत्येक ग्रामों में जा कर स्थानीय ग्रामीणों के बीच बैठकों के जरिए लगातार एक एक गांवों से सैकड़ों सैकड़ों से अधीक की संख्या में आम जनता एवं जन मानस को भाजपा का सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं। जो उनके इस पहल पर लोग स्वेच्छा से जुड़ भी रहे हैं।वहीं आज सोमवार 21 अक्टूबर को दो पहर में विधायक ने शिवराजपुर ग्राम सभा में मौजूद रह कर सैकड़ों से अधिक की संख्या में लोगों को लोकप्रिय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा द्वारा सदस्यता दिलाया गया एवं जन समस्याओं को सुना गया।
इस दौरान समाज सेवी मंटू यादव के द्वारा जन समस्याओं को लेकर एक पत्रक दिया गया जिसे संज्ञान लेते हुए विधायक द्वारा त्वरित जनसमस्या निस्तारण एवं सार्थक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।इस दौरान समाज सेवी मंटू यादव सहित तमाम कार्य कर्ता एवं स्थानीय प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम