
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल के प्रथम जनपद आगमन पर भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया।
पार्टी जनों ने प्रात: 11:00 बजे से ही उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों की संख्या में जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनके काफिले के आते ही भाजपाइयों ने गगनभेदी नारा लगाते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।
स्वागत से अभिभूत प्रदेश महामंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। क्षेत्रीय प्रभारी श्री शुक्ल ने कहा कि आज प्रदेश मोदी और योगी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आप लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
इस अवसर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिला प्रभारी अजय सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय, मनोज पांडेय, विनोद पांडेय, गणेश पांडेय कौशलेंद्र सिंह, अमर राय ज्ञानेंद्र मिश्र, दिगपाल पाल पाल, उर्मिला तिवारी किरण प्रजापति, हैप्पी राय, ब्रह्मानंद पांडेय, विजयबहादुर सिंह, सर्वेश तिवारी, राजू चौरसिया, हेमंत चतुवेदी, ई.सुधांशु सिह, अशोक यादव, अरूण सिंह, अर्जुन चौधरी, अतुल श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्त, गौरव निषाद आदि ने स्वागत किया।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ