संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l भारतीय जनता पार्टी ने स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ सम्पर्क अभियान के तहत जिला कार्यालय पर चाय पर चर्चा कीl चर्चा में में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बातचीत की गईl
इस परिचयात्मक कार्यक्रम में जिले भर के एनजीओ के संचालक व स्वयं सहायता समूह की बहनें, जिला पदाधिकारी एवं मंडल प्रभारी ने 2024 के चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जीतने का संकल्प लियाl
चर्चा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव को लेकर अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंl उन्होंने कहा कि एनजीओ का उद्देश्य यह होना चाहिए कि वह एक दूसरे का सहयोग करते हुए पार्टी को मजबूत करेंl
जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के लिए विजय का संकल्प लेकर अपने अभियान को आगे बढ़ना होगाl जिले में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संगठनों को चिन्हित कर भाजपा की विचारधारा से जोड़े और सरकार की योजनाओं से उन्हें जोड़कर जनता के बीच अपनी पहचान बनाए, हमारी सरकारें सहकारिता के क्षेत्र मे अच्छा काम कर रही है ।
स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित हो रही स्वरोजगारोन्मुख योजनाओं से ग्रामीण परिवेश में पली बड़ी महिलाओं में आत्म निर्भरता का बोध हुआ है। महिलाएं आत्म निर्भर होकर पुरुषों के साथ कंघे से कंघा मिला कर कार्य कर रहीं हैं। जो कि वर्तमान समय में महिलाओं की आत्म निर्भरता को उजागर करता है। हमारी सरकार स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है।
बैठक का संचालन महामंत्री अनिरूद निषाद ने किया और इस अवसर पर महामंत्री विनोद पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष रामललित चौधरी, अमर राय, किरण प्रजापति, ज्ञानेंद्र मिश्र मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडेय, मनोज पांडेय, हैप्पी राय, ई.अरूण गुप्ता, गौरव निषाद, राम रक्षा मौर्य, मल्लू भईया, उर्मिला तिवारी अरूण सिंह, मनोज पांडेय, राघवेंद्र, गौरव, शत्रुघ्न मोनू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष