
जनहितकारी है केंद्र सरकार का बजट- दीपक मिश्र “शाका”
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को नगरपालिका के जयनगर स्थित पहलवान बीर बाबा स्थल पर, भाजपाइयों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट पर चर्चा किया I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने कहा कि, केंद्र सरकार का बजट जनहितकारी हैं I बजट में गाँव, गरीब, किसान, का काफी ख्याल रखा गया है I भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह व भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्त ने कहा कि आवास, जलनिकासी सहित ग्रामीण क्षेत्रों पर काफी जोर दिया गया है I वही भाजपा नेता श्रीप्रकाश पाल ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत की गयी बजट को, लोक कल्याणकारी बताया। इस दौरान भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष रामजोखन निषाद, अशोक सोनकर, अर्जुन भारती,सन्नी विश्वकर्मा, अमरजीत सोनकर, बृजेश शर्मा, रुपचन्द्र सोनकर, सत्येंद्र सिंह, गुड्डु सोनकर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें I
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी