
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के सगड़ी तहसील के रौनापार थाने के मुख्य गेट पर भाजपा नेताओं के साथ अन्य दलों के नेताओं ने थाना का गेट जाम कर दिया । और धरना पर बैठे लोग थानाध्यक्ष पर आरोप लगा रहे थे कि रौनापार थाना अध्यक्ष हरैया ब्लाक, मंडल अध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र पटेल को बिना कारण रात में गिरफ्तार कर उठा लाए और लाकप मे बंद कर दिया तथा दबाव पड़ने पर छोड़ भी दिया। किंतु जब धरना कर्मियों से मीडिया ने पूछा कि आखिर जब थानाध्यक्ष ने छोड़ दिया है, वीरेंद्र पटेल को तो धरना पर बैठने का कारण क्या है ? तो नेताओं का कहना था कि हम सच्चाई को सामने लाना चाहते हैं, बिना कारण थानाध्यक्ष किसी को गिरफ्तार करके किसी के मान सम्मान पर ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जांच होनी चाहिए इसमें और थाने में दोषी लोगों के प्रति दण्डनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मौके पर सी ओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला के स्थान पर कोतवाल जीयनपुर पहुंचकर धरना पर बैठे लोगों से मांग पत्र लिया तथा भाजपा के हरैया मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पटेल को मगदर का लड्डू खिलाकर धरना समाप्त करवाया। तथा मीडिया के लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम किसी भी सवाल का जवाब दे पाने में असमर्थ हैं क्यों कि जांच की जिम्मेदारी सी ओ सगड़ी के उपर है ।आज वह छुट्टी पर हैं जैसे ही वह आएंगे उनके हवाले यह मांग पत्र कर दिया जाएगा और साथ ही साथ जांच करके संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम