मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के सोनराईच गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता विजय प्रकाश पाण्डेय के छोटे भाई अजय कुमार पाण्डेय उर्फ गुड्डू (48) की शनिवार की देर शाम अपने घर से बड़हलगंज जाते समय रास्ते में पकड़ी ताल के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनके साथ बाइक चला रहे लारपुर निवासी राजकांत सिंह भी घायल हो गए जिनका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में हो रहा है। उनका अंतिम संस्कार रविवार देर शाम दोहरीघाट में किया जाएगा अभी उनकी अंतिम यात्रा हजारों के भारी भीड़ में गमजदा माहौल में घर से निकल चुकी है।
भाजपा नेता विजय प्रकाश पाण्डेय के छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में निधन
RELATED ARTICLES
