बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जनसंघर्ष काल से सक्रिय राजनीति में रहने वाले रमेश कुमार अमलानी का बीती रात लखनऊ के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में दुखद निधन हो गया जहां गुरुवार की सुबह लखनऊ से उनका पार्थिव शरीर रुपईडीहा स्थित उनके आवास पर लाया गया।
सैकडों की संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए और रुपईडीहा डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सनत कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने ओमप्रकाश त्यागी को जनसंघ से इसी क्षेत्र से विजयश्री दिलाई गजाधर प्रसाद आर्य का भी उन्होंने चुनाव प्रचार किया और अक्षयवर लाल गोंड के भी उनके नजदीकी रिश्ते रहे वहीं डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि रुपईडीहा को नगर पंचायत बनाने की पुरजोर मांग उन्होंने ही की थी।
रुपईडीहा विकास समिति के अध्यक्ष भी रहे वे अपने पीछे 4 पुत्र व 4 पुत्रियां छोड़ गए और गायघाट पर उनकी अन्तेष्टि में डॉ सनत कुमार शर्मा, चैयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, रतन अग्रवाल, कमल मादेशिया , अशोक श्रीवास्तव, काली प्रसाद गुप्ता, भाजपा के नेता बैजू भईया, अमित श्रीवास्तव, देवेंद्र पाठक आदि लोग मौजूद रहे जहां मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र अर्जुन अमलानी ने दिया।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त