
ममता ने भारती जनता पार्टी को कहा अलविदा
कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत निकाय चुनाव में टिकट वितरण के बाद पार्टियों की कलह सामने आने लगी है।भाजपा से सभासदी की टिकट की आस लगाए बैठी ममता पाण्डेय ने मंगलवार को टिकट नहीं मिलने से नाराज, भाजपा छोड़कर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। सदस्यता ग्रहण करते ही भारतीय स्वाभिमान पार्टी ने तत्काल वार्ड नंबर 13 से सभासद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस अवसर ममता पाण्डेय ने कहा की भाजपा उत्तर प्रदेश से माफिया ख़त्म करने की बात कहती है, तो दूसरी तरफ अपराधी किस्म के लोगो को टिकट देकर उनका मनोबल बढ़ाती है। इस अवसर पर मनोज राजभर ,अबू साले ,अरविन्द राजभर ,ललन राजभर ,रामबृक्ष राजभर ,दीनानाथ भारतीय ,निर्मल पाण्डेय,राजीव पाण्ड आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
तेहरान और मशहद से लौटे भारतीय छात्र, ‘ऑपरेशन सिंधु’ बना संकट में सहारा
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति