July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट व फव्वारों की सफाई के लिए भाजपा नेता गौरव ने जन सुनवाई पोर्टल पर लिखा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी, संत कबीर नगर के जिला कार्यसमिति सदस्य गौरव कुमार निषाद ने नगर पंचायत मगहर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा नेता गौरव निषाद ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मगहर को संबोधित पत्र में लिखा है कि नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित संत कबीर आचार्य रामविलास इंटर कालेज और अमृत विचार एकेडमी के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। ताकि संभावित हादसों से बचा जा सके। नगर के चौराहों पर बने फव्वारों की नियमित सफाई तथा नगर में लगी खराब स्ट्रीट लाइटो को भी ठीक करने को मांग की है।