April 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद कर रही भाजपा: विजयलक्ष्मी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “गाँव चलो अभियान” अंतर्गत खलीलाबाद विधानसभा के ग्राम जिगना में जिले के प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने प्रतिभाग करते हुए कहा कि भाजपा जन-कल्याणकारी योजनाओं से समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को लाभान्वित कर रही है। जबकि विपक्ष भाजपा सरकार को अमीरों की पार्टी बताकर दुष्प्रचार कर रही है।भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है भाजपा में सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है।
” गांव चलो अभियान ” के तहत भाजपाई गांव में बैठक कर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनके साथ अनुभव साझा कर रही है।
इस अवसर विधायक अंकुर राज तिवारी, विधायक गणेश चौहान, सतविंदर पाल सिंह जज्जी सहित भाजपा के नेता गण उपस्थित रहें।
इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप मणि मिश्रा ने जिले के नगर पंचायत मगहर के विभिन्न वार्डों में संपर्क कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।