युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर का हुआ संगठनात्मक समीक्षा
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।आज देश का युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर बहुत ही परेशान है।भाजपा की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।उक्त बातें कांग्रेस कार्यालय पर सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस के संगठन की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविन्द मिश्र ने कहा।उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के बल पर ही देश की राजनीतिक दिशा तय होती है।सम्पन्न होने जा रहे पंचायत चुनाव में कांग्रेस युवाओं को भरपूर मौका देने जा रही है।जिला उपाध्यक्ष सत्यम पांडेय ने कहा कि हर बूथ पर युवाओं की टीम तैयार किया जा रहा है।आज तक युवाओं के विकास के लिए जो भी योजना संचालित हुआ है वह कांग्रेस ने ही किया है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि जनता भाजपा के जनविरोधी नीतियों से बहुत ही परेशान हो गई है।अब इस सरकार से मुक्ति चाहती है। सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता व दलित कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि आज दलित समाज का नौजवान अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है।बैठक को युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अमित प्रताप सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष मनीष रजक,मनोज पांडेय,सिकन्दर यादव, जिज्ञानसु यादव, आशीष कुमार, प्रयांग गुप्ता, अभिषेक चौहान, कृष्णा तिवारी, शिवम कुमार, आशीष यादव आदि ने सम्बोधित किया।
