कांग्रेसियों ने दलित बस्ती में चलाया साझी लड़ाई में साझेदारी कार्यक्रम
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने जनपद के प्रभारी प्रदेश सचिव आसिम सिद्दीकी के नेतृत्व में नगर के वार्ड नं1 दलित बस्ती भरौली में साझी लड़ाई में साझेदारी कार्यक्रम चलाकर लोगों के बीच पर्चे वितरित किए। इस दौरान सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव आसिम सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा न्यायपालिका के मूल ढांचे में बदलाव करअल्पसंख्यक व दलित समाज को परेशान कर रही है। पूजा स्थल अधिनियम 1991 के अनुसार 15 अगस्त 1947 के दिन तक धार्मिक स्थलों का जो भी चरित्र था।उसमें कोई भी बदलाव नहीं हो सकता, पूजा स्थलों के विवाद से जुड़े सारे पुराने दावे व मुकदमे स्वतः खत्म हो जाते हैं।यह बात अभी 25 नवम्बर को ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रस्तावना से सेकुलर और समाजवादी शब्द वाली याचिका को खारिज करते हुए दोहराई है। लेकिन भाजपा का मंसूबा साफ नहीं है। प्रदेश सचिव बदरे आलम ने कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन इस्लाम खान ने कहा कि यह सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है। आज संविधान को सबसे ज्यादा खतरा भाजपा से है। कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल प्रसाद,डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, चंद्रमोहन पांडेय, शिवशंकर गौतम,डॉ इम्तियाज खान,जफर मुर्तजा, चुन्नू श्रीवास्तव, राकेश कुमार, रूना देवी,पानमती, मीना देवी,गीता, कलावती, आरती,मुनरी देवी,शशिकला, रानी देवी,मीरा, उर्मिला ,बुचिया देवी,रेशमी, सरस्वती देवी,धानमती ,तारा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज