
देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
5 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को समाप्त कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया और देश की एकता व अखंडता को मजबूती प्रदान की।इस ऐतिहासिक निर्णय के 5 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक देश में दो विधान दो प्रधान दो निशान नही चलेगा आन्दोलन के नायक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के न्यू कालोनी स्थित पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान पूर्व जिलामहामंत्री भाजपा निशिरंजन तिवारी ने कहा कि आज ही के दिन 5 अगस्त 2019 वो तारीख है जब पूरा हुआ भारत से दो निशान, दो प्रधान, दो विधान खत्म करने का सपना पूरा होते हुये देखा।जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद वहा के हालात में बहुत परिवर्तन आया है।आज जम्मू-कश्मीर देश के अन्य राज्यों के साथ विकास में कदमताल कर रहा है।
पूर्व जिलामंत्री भाजपा सी.पी. सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 देश के लिये नासूर था,जिसे प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने समाप्त कर देश को एकजुट किया।
इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा,रामदास मिश्रा,अम्बिकेश पाण्डेय,अरुण मिश्रा,विनोद पाण्डेय,श्रीनिवास दूबे,वीरेन्द्र पाठक,रामकृपाल,नवीन सिंह,सूरज पटेल,संदेश आदि रहें।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’