देवरिया( राष्ट्र की परम्परा)l भारत के खिलाड़ियों द्वारा पेरिस ओलम्पिक 2024 में हॉकी समेत अन्य खेलों में शानदार प्रदर्शन करने पर भाजपा किसान मोर्चा देवरिया ने राजकीय इंटर कालेज देवरिया के खेल मैदान पर हाकी के खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा है भाजपा सरकार खिलाड़ियों के लिये बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही है, जिससे खेल के क्षेत्र में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन हो सके।
सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये स्टेडियम, छात्रावास, स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया है, जिससे युवा पीढ़ी का रुझान खेलो की तरफ बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि ओलम्पिक 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाड़ियों ने हाकी, कुश्ती, तीरंदाजी और भाला फेंक में 6 मेडल प्राप्त किये है, जो हम सभी देशवासियों के लिये गौरव का विषय है।
कोच मनोज कुमार ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रही है, और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए सरकार की सेवाओ में लिया जा रहा है, जिससे देश के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अम्बिकेश पाण्डेय, भगवान यादव, बबलू मिश्र, सुब्रत सिंह, सुशील सिंह, विनय यादव, बलवन्त सिंह, गुड्डू यादव, सुमन्त चतूर्वेदी के साथ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर