
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक संगठन के निर्वतमान जिलाध्यक्ष रणवीर यादव की अध्यक्षता में दीवानी कचहरी रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आहूत की गयी। बैठक में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार, बिजली संकट, खराब कानून व्यवस्था, किसानों की समस्याओं , सूखा, खाद की कमी, गन्ना मूल्य बकाया आदि मुद्दों को लेकर वक्ताओं ने भाजपा सरकार की जमकर आलोचना करते हुए उसे जनविरोधी करार दिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सयुस के निर्वतमान जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि भाजपा जनता के बुनियादी मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी से भागती है। अपनी सरकार के भ्र्ष्टाचार को छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। भाजपा को प्रदेश के विकास से कोई मतलब नही है। प्रदेश की जनता भयंकर गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से परेशान है,भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हुयी है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ है। लूट, हत्या,अपहरण,की घटनाओं की बाढ़ आ गयी है। सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा अराजकता फैला रही है। भाजपा को किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नही है। प्रदेश का किसान महँगी बिजली, सूखा व खाद की कमी से परेशान है। प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानों के गन्ना मूल्य बकाये का भुगतान करने में कोई दिलचस्पी नही ले रही है। जिससे किसान भुखमरी के कगार पर खड़ा है। बीजेपी के केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने जनता को गुमराह करने के अलावा कोई कार्य नही किया है। 2024 के चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। बैठक में शिवनाथ यादव, वीरेंद्र कुमार, इमरान लारी, दिलीप गिरी, सूरज कुशवाहा, सन्नी प्रभात, अली आजम शेख, वीरेंद्र प्रताप शाही, शुभम वर्मा, विनोद शर्मा, रामबृक्ष राजभर, अमरनाथ ‘अमर’, गुड्डू, जितेश, दीपू, आदि मुख्य रूप से रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!