
सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शुरू से ही किसानों, मजदूरों, छात्रों, वंचितों और कर्मचारियों के खिलाफ रही है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त करना इसका स्पष्ट उदाहरण है।
विधायक ने कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज किसान डीएपी के लिए परेशान हैं और नहरों में पानी तक नहीं है। पहले सूखे का बहाना बनाया जाता था, अब जब बारिश हो रही है, तब भी सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र की किसी भी नहर में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है, जिससे किसान वर्ग खासा परेशान है।
उन्होंने बिजली व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। कहा कि बिजली कब आती है और कब जाती है, इसका कोई ठिकाना नहीं। भाजपा सरकार बिजली व्यवस्था को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। जिस दिन ऐसा हुआ, बिजली की दरें तीन गुना तक बढ़ सकती हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह सरकार गरीबों से रोजी-रोटी के साथ अब उनके घरों से रोशनी भी छीनना चाहती है।
रिजवी ने जिला प्रशासन से मांग की कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए और जिले की सभी साधन सहकारी समितियों में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
More Stories
डीएम ने किया नवनिर्मित राजस्व अभिलेखागार का उद्घाटन , राजस्व अभिलेखों का होगा सुव्यवस्थित रखरखाव
उपकेंद्र के बाहर जल भराव से उपभोक्ताओं का आवागमन प्रभावित, हाईवोल्टेज करंट का खतरा
डीएम ने की नई पहल, अब खुद जानेंगे जनशिकायतों के निस्तारण का हाल