July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर निकाय चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत

नगर पंचायत मिहींपुरवा में भाजपा निकाय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मोतीपुरनगर पंचायत चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है । मंगलवार को मिहीपुरवा नगर में भाजपा नगर निकाय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ जिसमें वक्ताओं ने नगर पंचायत चुनाव जीतने में पूरी ताकत झोंकते हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में जुटने को कहा। कार्यक्रम संबोधन में विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष शिव सागर गौतम पंकज गिरी सोमवर्धन पांडे राजेश गुप्ता योगेंद्र मौर्या राजेश जोशी सहित अन्य ने पार्टी के चुनाव जीतने के गुर सिखाए। वक्ताओं ने कहा कि आपसी मतभेद भूलकर भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र मद्धेशिया को जिताएं। नगर पंचायत मिहींपुरवा में निकाय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन समारोह में भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र मद्धेशिया और बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल तथा मंच का संचालन तीरथराम लोधी ने किया, साथ में उपस्थित ओमप्रकाश श्रीवास्तव,रामआशीष सोनी, पंकज गिरि, शिवेंद्र प्रताप सिंह, रामादल मौर्या , सोमवधन पाण्डेय, राजेश गुप्ता, विमल पोरवाल, अतुल वर्मा, शिवसागर गौतम, सरोज रावत, अमित बाल्मिकी, संतोष श्रीवास्तव, रामहर्ष लोधी, रामनरेश पासवान, शुभ जिंदल,संजय सिंह, आदेश शुक्ला,विमल चौधरी, दिव्य प्रकाश मिश्र, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।