बरहज-देवरिया(राष्ट्र की परम्परा / RKP NEWS )
गुरुवार को अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन के अध्यक्ष रामविलास प्रजापति ने कहा कि भाजपा कुम्हांर,प्रजापति,भर,राजभर,विन्द,मल्लाह आदि अठारह ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा नहीं देना चाहती है।यही कारण है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व की राज्य सरकारों द्वारा इस संदर्भ मे जारी की गयी अधिसूचनाओं को रद्द कर दिया।
ज्ञातव्य है कि पूर्व की मुलायम, अखिलेश व योगी की सरकारों ने इन जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया था और इन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने को कहा था।
प्रजापति ने कहा की यह मामला विगत कई वर्षो से चल रहा था जबकि नौ वर्षों से केन्द्र मे भाजपा की बहुमत की सरकार है और संसद मे भी भाजपा का बहुमत है।उन्होंने कहा कि इन जातियों के प्रति भाजपा की नीयत खराब है।यदि भाजपा चाहती तो चौबीस घण्टे में इन जातियों को अनुसूचित जाति की सूची मे शामिल कर इन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कर दी होती जैसा कि सवर्ण जातियों के संदर्भ मे किया गया ।प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार ने इन जातियों के हकों के साथ खिलवाड किया है इसलिए ये सभी अठारह जातियां चौबीस के चुनाव मे भाजपा को सबक सिखायेंगी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती