Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा का स्वागत

भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा का स्वागत

श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्रा का क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिचड़ी– चंद्रखा बुजुर्ग में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार, अरुण उपाध्याय, प्रदीप वर्मा, कोहिनूर एवं अल्ताफ अहमद और उनके सहयोगियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने उपस्थित मतदाताओ से लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रचंड बहुमत से विजय श्री दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। दुनिया के बड़े-बड़े देश भारत के विकास में अपना विकास देख रहे हैं।
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्र, एमएलसी के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रभावित होकर जाकिर खान एवं साजन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताते हुए सदस्य ग्रहण किया और साकेत भईया के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराकर विजय के प्रति संकल्पित हुए।
कार्यक्रम का संयोजन अपना दल के जिला महा सचिव बंटी शर्मा व संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य कौशलेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments