Friday, October 31, 2025
Homeआजमगढ़हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सर्वोदय पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और...

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सर्वोदय पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ शहर के हरिवंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल, में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव व निदेशिका कंचन यादव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के वृतांत को संक्षिप्त रूप में बताया व उनके अप्रतिम ’राजनेता व राजनीतिज्ञ’ होने का संस्मरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म को भी दिखाया गया।विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने भी छात्र-छात्राओं को उनके मार्ग पर चलने की और आपस में सहिष्णुता को बनाए रखने की बात कही। संपूर्ण विद्यालय ने आधुनिक भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपने स्नेह व आदरपूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments