Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगांधी और शास्त्री की जयंती मनाई गई

गांधी और शास्त्री की जयंती मनाई गई

पीजी कॉलेज में पीएसी के जवानों ने भी दी श्रद्धांजलि

महाराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा) जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक बनाई गई। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र, महाविद्यालय के शिक्षकों, पीएसी के जवानों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया l
प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता गांधी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की और भारत की आजादी की लड़ाई में गांधी के योगदानों को महत्वपूर्ण बताते हुए छात्रों से उनके आदर्शों पर चलने की अपील किया ।
नेशनल कैडेट कोर प्रभारी डॉ राजू शर्मा एनएसएस प्रभारी डॉ नंदिता मिश्रा ने गांधी के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की । उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगी पूर्ण जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। मेरा जीवन ही मेरा संदेश है के माध्यम से महात्मा गांधी ने पूरे देश को सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए कर्म करने का संदेश दिया। छात्र- छात्राओं एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान डॉ शैलेंद्र उपाध्याय, डॉ मिथिलेश कुमार ,विजय शंकर सिंह ,श्रवण पटेल ,सिद्धार्थ नाथ शुक्ला ,डॉ शांति शरण मिश्र ,संतोष राव, सुनील त्रिपाठी, पीयूष यादव, आकाश विश्वकर्मा, आफताब खान सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र
-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments