July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की मनाई गई जयंती

जनेश्वर मिश्र के विचारों को आत्मसात कर समाज मे समरसता लाना ही लक्ष्य -अवधेश चौधरी

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बरहज के डाक बंगले पर विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाजवादी पुरोधा एवं चिंतक स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई।
बताते चलें कि बरहज डाक बंगले पर पार्टी की मासिक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सैकड़ो सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम समाजवाद के पुरोधा व सामाजिक विचारक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने कहा कि,अब वो समय आ गया हैं कि उनके विचारों व सिद्धान्तों को आत्मसात कर हम सभी समाजवादी नेता व कार्यकर्ता समाज मे समरसता स्थापित करने का संकल्प लें और उनके पद चिन्हों पर चलने का कार्य करे तथा पार्टी को मजबूती प्रदान करे।
भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बोलते हुए कहा कि आज देश का नौजवान जिसे देश का भविष्य कहा जाता हैं वह नौकरी के लिए सड़कों पर मारा मारा फिर रहा है, किंतु सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है, वही किसान एमसपी की मांग को लेकर सरकार को बार बार घेरने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नही दे रही हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई ने आमजनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है, वही मजदूर काम के लिए दर दर भटक रहा है।उन्होंने कहा कि आज सभी समाजवादी कार्यकर्ता यह सकंल्प ले कि इन सभी समस्याओं को दूर कर समाज मे समरसता लाना ही जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन की सच्ची शुभकामना होगी। इस क्रम में वरिष्ठ समाजवादी नेता गेनलाल यादव ने अपने राजनीतिक गुरु जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बरहज विधानसभा की जनता खराब बिजली व्यवस्था से त्रस्त हैं तथा बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है।
उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सभी नेता व कार्यकर्ता को आगे आना होगा। आगे उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र के विचारों व सिद्धान्तों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, उन्होंने छात्रों , पीड़ितों व शोषितों के हक की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया है। अब वो समय आ गया है कि उनके पद चिन्हों पर चलकर हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता जन जन तक उनके विचारों को पहुचाने कार्य करे। बैठक को सम्बोधित करते हुए बेचूलाल चौधरी ने उनके द्वारा समाज मे किये गए ,जनहित के कार्यो पर प्रकाश डाला।छात्रो के लिए किए गए संघर्षों को याद करते हुए बेचूलाल चौधरी ने कहा कि राजनीति में रहकर जनेश्वर मिश्र ने समाज मे व्याप्त बुनियादी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है। बैठक को सम्बोधित करने वालो में मुरली मनोहर जायसवाल, गोपी यादव, वीरेंद्र चौधरी, राजेश ठाकुर,संतोष यादव,सहित एक अनेक नेताओ ने अपने अपने विचार रखे।
इस दौरान अमरजीत यादव, हरिकेश यादव,अजय यादव बहुगुणा, श्रीकांत, जितेंद्र, अखिलेश, मन्जनाथ यादव,हरिकेश यादव , गजानन्द विश्वकर्मा, विकाश विश्वकर्मा,राजन भुर्जी, जावेद अख्तर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामबहादुर यादव ने किया।