July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिलरियागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिहीं गांव से सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बिलरियागंज पुलिस ने हत्या आरोपी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 1 नवंबर 2022 को न्यायालय के आदेश पर धारा 156(3) द0प्र0सं0 के तहत थाना स्थानीय पर आवेदक अकबर अली पुत्र रोजिद मिया निवासी जंगीपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर द्वारा बताया गया कि, उसकी बहन शकीला बानो की शादी वर्ष 1994 मे बदरूद्दीन पुत्र स्व0 मो0 यासीन सा0 छिही थाना बिलरियागंज के साथ की हुई थी शादी बाद उसकी बहन को चार पुत्रियां थी लड़का न होने के कारण बदरूद्दीन दूसरी शादी करना चाहता था और बहन के नाम की प्रोपर्टी को अपने नाम लिखवाना चाहता था। 24 अगस्त 2022 को बदरूद्दीन व अन्य सहयोगियो की मदद से साजिश रच कर उसकी बहन को मारपीट कर तथा गला दबा कर हत्या कर दी गयी, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर बदरूद्दीन पुत्र स्व0 यासीन निवासी छिही थाना बिलरियागंज आजमगढ़ व अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमे आरोपी अभियुक्त बदरूद्दीन उपरोक्त की सोमवार को गिरफ्तारी किया गया है । 
पुलिस के अनुसार 24 अप्रैल को थानाध्याक्ष स्थानीय मयफोर्स के साथ क्षेत्र मे जांच कर रहे थे,
कि इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मु0अ0सं0 242/22 धारा 302/120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बदरूद्दीन पुत्र स्व0 मो0 यासीन ग्राम छिही थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ अपने घर पर मौजूद है कही जाने के फिराक में है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ अभियुक्त के घर पहुँच कर,
घर के बाहर खड़े उपरोक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम बदरूद्दीन पुत्र स्व0 मो0 यासीन ग्राम छिही थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बताया। नाम पता तस्दीक होने पर उसको गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।