आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव चौराहे पर शुक्रवार की सुबह सरकारी बस की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार सहित दूसरी महिला बुरी तरह से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली के पल्हना रायपुर गांव निवासी शुभम शुक्रवार की सुबह अपनी बड़ी मां महारानी देवी 40 व चाची गीता देवी 35 को बाइक पर बैठा कर मऊ जिले के मोहम्मदाबाद किसी मरीज को देखने के लिए जा रहा था, अभी वह सठियांव चौराहे पर ही पहुंचा था कि पीछे से जा रहे रोडवेज बस ने बाइक में धक्का मार दिया। जिससे शुभम बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़ा और बाइक पर बैठी उसकी बड़ी मां महारानी देवी व चाची गीता देवी बस की चपेट में आ गई। महारानी देवी तो पहिए के नीचे आ गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गीता देवी को भी चोट आई है। बाइक समेत गिर जाने से शुभम भी चोटिल हुआ है। सूचना पर पहुंची मुबारकपुर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया। मृतका एक पुत्र की मां थी। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर दुर्घटना करने वाली सरकारी बस चालक बस को लेकर फरार हो गया, जिसे मुबारकपुर की पुलिस ने मोहम्मदाबाद पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद पुलिस पहले से एलर्ट होगई जैसे ही सरकारी बस मुहम्मदाबाद पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा लिया।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर