चौकियां सब्जी मण्डी से सब्जी लेकर अध्यापक बाइक से लौट रहे थे घर
जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)। लाइन बाजार थाना के घन्नेपुर क्षेत्र में फायर बिग्रेड के पास शाहगंज हाइवे पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार अध्यापक की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे दस फीट नीचे नाले में पलट गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घायलावस्था में निकल कर चला गया। पुलिस मौके पर आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही।
गुरुवार सुबह लगभग साढे आठ बजे नगर कोतवाली के अहियापुर निवासी अजय मौर्य पुत्र रामजस मौर्य उम्र 50 वर्ष बाइक से चौकियां मण्डी सब्जी खरीदने गए थे। वह बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी फायर ब्रिगेड के पास ट्रैक्टर से धक्का लगते ही बाइक से छिटकर दूर जा गिरे और ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए बाइक सवार को घसीटते हुए लगभग दस फिट नीचे नाले में पलट गई। शोर शराबा के बाद लोगो की भीड़ जुट गईं। कुछ साहसी युवकों ने ट्रैक्टर से दबे बाइक सवार अजय मौर्य को काफ़ी देर तक निकालने का प्रयास किया। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ