संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा से सेमरियावां मार्ग पर मंगलवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम पर जानलेवा हमला कर दिया। दो युवकों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली कार का फाटक चीरते हुए अजीम के दाहिने पैर की जांघ में जा लगी।
घटना के बाद घायल नेता को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।