बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमहरा मोड़ पर बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार अंडा कारोबारी की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं, पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि खजुआ (कुरेम) गांव निवासी रामाशीष (55) बढु बांध बालू बैरियर के पास अंडा दुकान चलाता था। मंगलवार की देर शाम दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था, तभी अमहरा मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बोलेरो सवार बोलेरो छोड़ मौके से निकल भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।