July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

बघौचघाट। (राष्ट्र की परंपरा)रिश्तेदार के घर से बाइक से वापस लौट रहा युवक देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी पथरदेवा भिजवाया।तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलीपट्टी गांव निवासी सुनील शर्मा बाइक से अपने किसी रिश्तेदार के घर पटहेरवा थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव गए थे। सोमवार देर रात वह वापस बाइक से घर लौट रहे थे।अभी वह मेन मार्ग बघौचघाट पथरदेवा पर मदनी बाजार मेंदीपट्टी गेट के समीप पहुंचे थे। कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेतावस्था में घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी पथरदेवा भिजवाया।