
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती, हालत नाजुक
कर्नलगंज, गोण्डा ।(राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित बस स्टॉप कर्नलगंज चौराहे के पास गुरुवार को दोपहर बाद तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार चौराहे पर मुड़ रही कार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत बस स्टॉप चौराहे के पास की है, जहाँ दुर्घटना उस समय हुई जब बस स्टॉप चौराहे पर परसपुर रोड की तरफ मुड़ रही कार से गोंडा की तरफ से आ रहा बाइक सवार टकराकर कार के बीच आ गया। गनीमत इतनी थी कि कार चालक ने कार आगे नहीं बढ़ाई अन्यथा मौके पर अनहोनी हो सकती थी। चौराहे पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस जवानों व अन्य लोगों ने कार को ऊपर उठाकर बाइक सवार को बाहर निकाला। इसी दौरान चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ समाचार मिलने तक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम