
उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बलरामपुर मार्ग पर फक्कड़दास चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो बाइक की भिडंत मे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । बाइक पर सवार दो अन्य बच्चों को हल्की चोटें आईं हैं। वहीं बोलेरो चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रैंगावा निवासी
अशरफ पुत्र आजम अली 27
इरफान अकबर अली 15
शाहिद रजा अजमत अली 15 के साथ
शादी में शामिल होकर लौट रहा था । उसी दौरान विपरीत दिशा से अनियंत्रित बोलेरो चालक ने बाइक पर जोरदार ठोकर मार दी । जिससे बाइक चालक उसमे फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरफ फंसे युवक को बाहर निकालकर निजी अस्पताल मे पहुचाया । जहां घायलों का इलाज जारी हैं ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम