December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिसवां आईपीएल चीनी मील के समीप एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि घायल को सिसवां सीएचसी में भर्ती कराया गया। कस्बे के शास्त्री नगर में आईपीएल चीनी मिल मार्ग पर रामपुर खुर्द निवासी अर्जुन (17) अपने चाची के साथ सिसवां दवा कराने आये थे कि घर वापस जाते समय जैसे ही चीनी मिल मार्ग पर पहुंचा तभी गेरमा की ओर से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। चपेट में आने से उसके बाए पैर में गंभीर चोट लगी व बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। मौका देख ट्रक चालक भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि सड़क पर गन्ने की ट्राली लगने से हमेशा जाम रहता है जिससे इस तरह की घटनाएं हमेशा होती रहती है।