December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को मारी ठोकर, युवक की घटनास्थल पर मौत

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
धर्मेंद्र राजभर पुत्र जितेंद्र राजभर (28) वर्ष निवासी सेमरी जमालपुर थाना घोसी अपने घर से, किसी काम के लिए निकला था, अभी पैदल शहीद मार्ग से 200 मीटर पश्चिम पहुंचा ही था कि अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर थाने ले गई। परिजनों द्वारा मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैं।