
डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका अन्तर्गत पुराना बरहज राजनगर निवासी पान विक्रेता छठ्ठू चौरसिया की पत्नी बिंदू देवी (42) रोज की भांति सुबह टहलने गई थीं।
परिजनों के अनुसार, वह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर टहल रही थीं कि, इसी बीच रेलवे प्लेटफार्म पर तेज रफ्तार से आती हुई बाइक सवार ने टक्कर मार दिया।
इस दौरान महिला गंभीर रुप से घायल हो गईं, हादसा देख स्थानीय लोग जमा हो गए और महिला को इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों द्वारा मिली सूचना पर इंस्पेक्टर कपिल देव चौधरी और चौकी इंचार्ज सदानंद यादव पहुंच गए और मौके से बाइक भी बरामद कर लिया गया। मां के मौत हो जाने से पुत्री नेहा, निकिता और पुत्र निखिल उर्फ भोला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। जबकि पति छठ्ठू बदहवास थे। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई। बाइक बरामद कर लिया गया है।
More Stories
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा