Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनियंत्रित ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाइक सवार की मौत, एक...

अनियंत्रित ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाइक सवार की मौत, एक घायल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। पनियरा थाना क्षेत्र के रामपुर के पास ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक बाइक चालक की जहां दर्दनाक मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।
बताया जा रहा है कि एस बीडी मार्का ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली ईट लेकर रामपुर के तरफ जा रहा थी । जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसकी चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरपतहां निवासी आनंद चौरसिया पुत्र भागवत चौरसिया उम्र 25 वर्ष और गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के बसहियां निवासी करन चौरसिया पुत्र राजेश चौरसिया उम्र 18 वर्ष गुलहरिया से सरपतहां अपने मौसी के घर जा रहे था कि रास्ते में रामपुर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसकी चपेट में आने से आनंद चौरसिया की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और करन चौरसिया घायल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments