मृतक जनपद ग़ाज़ीपुर के गाई च वर का रहने वाला था
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन-दुबारी मार्ग स्थित बौला पुल के समीप बुधवार की सायं ई-रिक्शा की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक किशोर मामूली रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में हुई युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर घर आ गए। बताया जाता है कि मृतक गाजीपुर जनपद के गाई चंवर गांव का निवासी था। वह अपने ससुराल में रहकर फर्नीचर का कार्य करता था।