Sunday, November 30, 2025
Homeआजमगढ़ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौत

ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौत

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l सिधारी थाना अंतर्गत नरौली क्षेत्र में सोमवार की देर रात ट्रक की चपेट में आकर, बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी अशोक यादव (22) सोमवार को किसी काम से जिला मुख्यालय आया हुआ था और देर रात वह वापस घर लौट रहा था, अभी वह सिधारी थाना अंतर्गत नरौली क्षेत्र में पहुंचा ही था कि ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबतक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता, उससे पूर्व ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना पर पहुंची सिधारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments