Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबकरी बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराए बाइक सवार, मौके पर...

बकरी बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराए बाइक सवार, मौके पर ही मौत

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचखोरा-करम्मर मार्ग पर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ से बाइक टकराने में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के करम्मर गांव निवासी संतोष पासवान (32) पुत्र स्व गुलाब चंद्र तथा नरेश भारती (35) पुत्र स्व. शिव गोविन्द राम गुरुवार की सुबह कुछ सामानों की खरीददारी करने पचखोरा बाजार में आये थे। खरीदारी कर दोनो युवक बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। अभी वह करम्मर पुलिया से करीब 100 मीटर आगे बढ़े ही थे, तभी उनकी बाइक के सामने बकरी आ गई।जिससे अनियंत्रित हो कर बकरी को चपेट में लेते हुए उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते दाेनों के परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments