शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास शनिवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रहे वाहन में लगी लाल-पीली अतिरिक्त लाइटों की तेज चमक सीधे बाइक सवार की आंखों पर पड़ी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
घायल युवक राजेश कुमार, निवासी कस्बा जैतीपुर, किसी काम से सुल्तानपुर गांव जा रहे थे। पुलिया के पास पहुंचते ही सामने वाले वाहन की तेज रोशनी ने उनका संतुलन बिगाड़ दिया। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। परिवार के लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उपचार जारी है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला।
ये भी पढ़ें – बीएसएफ जवान अरविंद यादव का ड्यूटी पर आकस्मिक निधन
राजेश कुमार ने सरकार और प्रशासन से दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर लगाई जाने वाली अतिरिक्त लाल-पीली या हाई-इंटेंसिटी लाइटों पर कड़े प्रतिबंध की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी लाइटें रात में दिखाई देना बाधित करती हैं और सड़क हादसों का बड़ा कारण बनती हैं।
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि क्षेत्र में कई वाहन अवैध रूप से अतिरिक्त लाइटों का इस्तेमाल करते हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।
ये भी पढ़ें – अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई
