
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
देर रात कुशीनगर जनपद से बारात कर वापस घर लौट रहे बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर अचानक पर गिर पड़ी।जिसमे बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट आई।मौके पर पहुंची पीआरवी 1450 के पुलिसकर्मी ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी पथरदेवा पहुंचाया।जहा घायल का इलाज चल रहा है।
देवरिया जनपद के सलेमपुर निवासी बाइक चालक मृत्युंजय बरनवाल पुत्र परमात्मा बरनवाल और मृत्युंजय यादव पुत्र सुदर्शन यादव रविवार को कुशीनगर जनपद के तमकुही राज बारात करने गए थे।बारात से देर रात वापस घर लौटेने के दौरान उनकी बाइक बघौचघाट थाना क्षेत्र के देवरिया घूस के समीप मेन मार्ग बघौचघाट पथरदेवा पर अनियंत्रित बाइक होकर सड़क पर गिर पड़ी।हेलमेट न पहने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई।मौके पर पहुंची पीआरवी 1450 के सिपाही इंद्रजीत वर्मा एवं चालक सिराजुद्दीन ने देखा की सड़क पर एक व्यक्ति अचेतावस्था में गिरा पड़ा है।जिसके सिर से काफी रक्तस्रावित हो रहा है।उन्होंने तत्परता पूर्वक घायल के सिर को गमछे से बांध कर इलाज के लिए सीएचसी पथरदेवा पहुंचाया।जहां घायल का इलाज चल रहा है।वहीं दूसरे व्यक्ति को हल्की चोट आई।सिपाही इंद्रजीत वर्मा की तत्परता से अचेतावस्था में सड़क पर गिरा व्यक्ति की जान बच गई।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
असलहे के बल पर 42 हजार रुपया, मोबाइल व लैपटाप लूटकर