संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के वार्ड नंबर 17 कैलाश नगर, औद्योगिक नगर क्षेत्र की मुख्य पुलिया का बुरा हाल है। मंगतलवार को इस पुलिया से गुजरते समय एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। गनीमत रही कि कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे ने नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग सैकड़ों लोगों की दैनिक आवाजाही का एकमात्र रास्ता है। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार पुलिया की मरम्मत और नाले के किनारे की सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इसी तरह गांधी नगर की गली से लेकर कसैला तक के मुख्य मार्ग की हालत भी बेहद खराब है। यह वही मार्ग है जिससे रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं विद्यालय और कोचिंग संस्थानों में पढ़ने जाते हैं। सड़कों पर गड्ढे और जलभराव के कारण किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इन जर्जर मार्गों और पुलियों की मरम्मत नहीं कराई गई और हादसे में किसी की जान गई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन और जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।