July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे बाइक चालक, प्रशासन मौन

नवयुवक, नाबालिग बाइक चालक सड़कों पर तेज गति से करते देखे जा रहे स्टंट बाजी

अधेड़ एवं जिम्मेदार व्यक्तियों का रोड पर चलना वह निकालना हो गया मुश्किल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।एक बाइक पर चार- चार सवारी बैठा मौत को दावत देने में जुटे बाइक चालक प्रशासन हुआ मौन
नौतनवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परसा मलिक , बरगदवां, नौतनवां, सोनौली आदि क्षेत्रो में इन दिनों बाइक चालकों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि रोड पर अधेड़ एवं जिम्मेदार व्यक्तियों का रोड पर चलना व निकलना मुश्किल हो गया है। नवयुवक नाबालिग बाइक चालक सड़कों पर तेज गति में स्टंट बाजी करते हुए बिना लाइसेंस ,हेलमेट एव हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट एव अधूरे कागजात लेकर तीन से चार सवारी बैठा हर रोज तेज रेफ्तार में बाइक चालक फर्राटा भर रहे हैं। वही स्टंट बाजी करते आ रहे सामने से बाइक चालक को देखकर अन्य बाइक चालक घबड़ाकर अनियंत्रित होकर चोटिल होने के साथ- साथ घटना का शिकार भी हर रोज हो रहे हैं। इतना ही नहीं नाबालिग नवयुवक अपनी बाइकों के सैलेन्सर व बाइक को मोटीफाईड करवा कर तेज आवाज निकालते दिख रहे हैं जिन पर शासन प्रशासन के जिम्मेदारों की नजरें भी नहीं पड़ रही है। शासन प्रशासन को चाहिए कि हर थाना क्षेत्रों में अभियान चला कर लापरवाह एवं अधूरे कागजात लेकर चलने वाले वाहन चालकों पर कानूनी कार्यवाही करें जिससे हो रही मार्ग दुर्घटना को रोका जा सके।