Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatBihar IPS Transfer 2026: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों...

Bihar IPS Transfer 2026: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों के तबादले

पटना (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार में शुक्रवार (09 जनवरी, 2026) को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया। एक ओर जहां 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। बिहार गृह विभाग ने ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश के अनुसार सुनील कुमार को पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं मनोज कुमार, जो अब तक आईजी, कोसी क्षेत्र के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पुलिस मुख्यालय का महानिरीक्षक (IG) बनाया गया है।

कई जिलों और इकाइयों में बदले पुलिस अधिकारी

आनंद कुमार, एसएसपी, गयाजी को अब डीआईजी, विधि व्यवस्था, पटना के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संजय कुमार, डीआईजी, साइबर क्राइम को आईजी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) बनाया गया है।

अमित कुमार जैन को एडीजी, मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का पदभार सौंपा गया है।
विवेकानंद को आईजी, पूर्णिया क्षेत्र नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें – Meerut News: जिस आंगन में कन्यादान होना था, वहां बिखर गए टूटे सपने

कुंदन कृष्णन को अहम जिम्मेदारी

कुंदन कृष्णन को पुलिस महानिदेशक (अभियान) के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) प्रीता वर्मा को महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड बनाया गया है।

अतिरिक्त प्रभार और जिला स्तर पर तबादले

एडीजी सह बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक आर. मलार विजी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एडीजी (बजट/अपील/कल्याण) कमल किशोर सिंह को रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अपराजित, एसपी, पटना ग्रामीण को जहानाबाद भेजा गया है।
पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे विक्रम सिहाग को वैशाली का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

जिलों में नए एसपी और एसएसपी

अनंत कुमार राय को पटना का रेल एसपी नियुक्त किया गया है।
गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित को लखीसराय का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि विनय तिवारी को गोपालगंज का नया एसपी बनाया गया है।
कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का एसएसपी और जितेंद्र कुमार को अररिया का एसपी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें – लापरवाही, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता: महराजगंज के विकास में तीन बड़ी बाधाएँ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments