
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। महीने की शुरुआत ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर से गैस सिलेंडरों के दाम घटा दिए हैं। इससे पहले 1 अगस्त को भी कीमतों में कमी की गई थी। नियम के मुताबिक हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडरों के दामों की समीक्षा और बदलाव किया जाता है। इस बार सबसे ज्यादा बदलाव 19 किलो वाले सिलेंडर में किया गया है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में होता है। वहीं, 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर पहले की तरह ही उपलब्ध है।
🔹 19 किलो वाले सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली: ₹1631.50 → ₹1580, कोलकाता: ₹1734.50 → ₹1684 , मुंबई: ₹1582.50 → ₹1531, चेन्नई: ₹1789 → ₹1738
🔹 14.2 किलो घरेलू सिलेंडर के दाम (बिना बदलाव)
दिल्ली: ₹853, कोलकाता: ₹879, मुंबई: ₹852.50, चेन्नई: ₹868.50
तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच यह कटौती ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। खासतौर पर होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम घटने से सीधी राहत मिलेगी। वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को 14.2 किलो वाले सिलेंडर में फिलहाल किसी बदलाव का इंतजार करना होगा।