Monday, October 27, 2025
Homeशिक्षानौकरीअग्निवीरों के लिए बड़ी खबर: अब 75% को मिलेगी स्थायी नौकरी, जानिए...

अग्निवीरों के लिए बड़ी खबर: अब 75% को मिलेगी स्थायी नौकरी, जानिए सेना का नया प्रस्ताव

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार खबर सामने आई है। अग्निवीर योजना (Agnipath Scheme) में अब बड़ा बदलाव प्रस्तावित है। पहले जहां केवल 25% अग्निवीरों को ही स्थायी सेवा में शामिल किया जाता था, वहीं अब इस संख्या को बढ़ाकर 75% किए जाने का सुझाव दिया गया है। इसका अर्थ है कि अब हर 100 अग्निवीरों में से 75 को सेना में स्थायी नौकरी का अवसर मिल सकता है।

सेना कमांडर सम्मेलन में चर्चा का मुख्य विषय

यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव जैसलमेर में शुरू हुए सेना कमांडरों के सम्मेलन में रखा गया है। इस बैठक में तीनों सेनाओं — थलसेना, नौसेना और वायुसेना — के बीच बेहतर तालमेल और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा हो रही है। साथ ही ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ की प्रगति की समीक्षा भी एजेंडे का हिस्सा है।

25% से बढ़ाकर 75% करने का प्रस्ताव क्यों?

सूत्रों के मुताबिक, अग्निवीरों का पहला बैच अगले साल चार वर्ष की सेवा पूरी करेगा। ऐसे में यह प्रस्ताव सामने रखा गया है कि अधिक प्रतिशत में अग्निवीरों को स्थायी किया जाए। इससे सेना को अनुभवी कर्मियों का लाभ मिलेगा और युवाओं को दीर्घकालिक करियर स्थायित्व भी मिलेगा।

पूर्व सैनिकों की भूमिका होगी अहम

बैठक में यह भी चर्चा की जा रही है कि पूर्व सैनिकों के अनुभव का कैसे बेहतर उपयोग किया जाए। वर्तमान में वे आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी और ECHS पॉलीक्लिनिक्स जैसी सीमित संस्थाओं में कार्यरत हैं।
नए प्रस्ताव के तहत उन्हें अन्य रक्षा संरचनाओं में भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।

तीनों सेनाओं के बीच तालमेल पर भी जोर

सम्मेलन में तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए कई कदमों पर विचार किया जा रहा है। इसमें शामिल हैं:

क्षतिग्रस्त सैन्य उपकरणों की मरम्मत और प्रतिस्थापन

हथियारों के गोला-बारूद का पर्याप्त स्टॉक

आपातकालीन परिस्थितियों में खरीद प्रक्रिया में तेजी

साथ ही, ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ के तहत अन्य सरकारी एजेंसियों और हितधारकों के बीच संयुक्त कार्य प्रणाली विकसित करने पर भी चर्चा की जा रही है।

अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो अग्निवीर योजना के तहत स्थायी भर्ती की दर तीन गुना बढ़ जाएगी, जिससे युवाओं को स्थायी करियर का सुनहरा अवसर मिलेगा। सेना के लिए यह कदम अनुभवी और प्रशिक्षित बल को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़ें – BSF में DIG को मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग के बाद बढ़ जाएगी आय — जानिए पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें – IB भर्ती 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, मिलेगी ₹1.42 लाख तक सैलरी!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments