Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथाना समाधान दिवस में पुलिस की बड़ी पहल

थाना समाधान दिवस में पुलिस की बड़ी पहल

38 फरियाद, 6 का मौके पर निस्तारण, जमीन विवादों के त्वरित समाधान के सख्त निर्देश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को जनपद के सभी थानों में आयोजित थाना समाधान दिवस में कानून व्यवस्था और जनसुनवाई की पारदर्शिता एक बार फिर केंद्र में रही।जिलेभर में कुल 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 06 मामलों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर पुलिस प्रशासन ने संवेदनशीलता व तत्परता का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज स्वयं थाना बरगदवा पहुंचे और फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े सभी विवादों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर सत्यापन करे ताकि फरियादी को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।
उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी जमीन सम्बन्धित प्रार्थना पत्र को चाहे वह थाना स्तर, आईजीआरएस, या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त हुआ हो, उसे अनिवार्य रूप से थाना समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज किया जाए। समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाकर राजस्व-पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर निस्तारण कराया जाए।
प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण हो, ताकि किसी भी पक्ष को प्रशासनिक भ्रम या भटकाव न झेलना पड़े।
जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी अपने- अपने सर्किल के थानों पर उपस्थित रहे, जबकि थाना प्रभारियों ने अपने स्तर पर सुनवाई की प्रक्रिया संचालित की।
थाना समाधान दिवस का यह संयुक्त प्रयास न केवल शासन की मंशा को मजबूत करता है, बल्कि जमीन विवाद जैसे जटिल मामलों में त्वरित न्याय की एक प्रभावी मिसाल भी प्रस्तुत करता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments