पीएम आवास शहरी के तर्ज पर पीएम आवास ग्रामीण में भी बड़े पैमाने पर अपात्रों को मिले आवास
महराजगंज। (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में पीएम आवास शहरी के तर्ज पर पीएम आवास ग्रामीण में भी अपात्रों को लाभान्वित किया गया। अपात्रों को आवास मुहैया कराने में वसूली का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के शिकायत पर जांच हुई तो मामला खुलकर सामने आ गया। जिलाधिकारी ने ग्यारह प्रधानों को कारण बताओं नोटिस जारी कर पन्द्रह दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण मांगी है। जबाब सटीक न मिलने पर प्रधानों का पावर सीज कर सेक्रेटरी पर कार्यवाही कर अपात्रों से रिकवरी करायी जायेगी।
मालूम हो कि पीएम आवास शहरी योजना में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। जनपद महराजगंज के नगर पालिका व नगर पंचायतों में धनाड्यों को पीएम आवास दिया गया है। यहां तक राइस मिल मालिकों, कारोबारियों को आवास दिया गया है। जिनकी हैसियत लाखों में है।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा सोंधी में १४ पीएम आवासों की जांच में ५ अपात्र पाये गये है। जबकि तीन ही पात्र पाये गये है। अन्य ६ के बारे में गांव में कोई जानकारी नहीं मिली। यह जांच जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गांव के शहनाज की शिकायत पर किया गया।
जबकि ग्राम सभा बरगदवा विशुनपुर में मनोज, जामवंती की शिकायत पर पीडी डीआरडीएम ने जांच की। २६ पीएम आवास की जांच में १० अपात्र पाये गये। जांच की भनक लगते ही ८ लाभार्थियों का नाम पात्रता सूची से डिलीट कर दिया गया। २ अपात्रों के खाते में पहली किश्त पहुंच चुकी है। पात्र जामवंती के खाते में धन भेजा ही नहीं गया है।
इसके अलावा ग्राम सभा राजमंदर खुर्द में ओमप्रकाश की शिकायत पर डीपीआरओ ने जांच की। जांच में ४ अपात्र मिले। जिनके पास टै्रक्टर, पक्का मकान है। अपात्रों के खाते में पहली किश्त भेज दी गयी है। अपात्रों ने बयान दिया कि उनसे रूपये लिये गये है।
ग्राम सभा जंगल गुलहिया में पीएम आवास ग्रामीण चयन में बड़ा खेल हुआ है। यहां सभी अपात्रों का चयन किया गया है। १३ पीएम आवास लाभार्थियों में सभी अपात्र मिले है। सभी के पास पक्का मकान एवं साधन सम्पन्न है। गांव में दो लोगों को पति, पिता, ससुर का नाम बदलकर लाभ दिया गया है।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा भोतहा में पीएम आवास की जांच जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की। उनके जांच में एक अपात्र मिला।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा लुठहवा में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जांच की। जांच में ४८ पीएम आवास में २१ अपात्र मिले है। इसमें वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा सूची से बाहर भी कुछ लोगों का चयन किया गया है।
सदर ब्लाक के ग्राम सभा बांसपार बैजौली में विजय, विशाल, शैलेष, बबिता की शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं पीडी डीआरडीए ने पीएम आवासों की जांच की। जांच में ९ अपात्र मिले है। इनके पास पक्का मकान, टीनशेड है। कुछ अपात्रों के खाते में पहली किश्त भेज दी गयी है।
मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा पिपरिया गुरू गोविन्द राय में सुनील कुमार की शिकायत पर अपर सांख्यिकी अधिकारी ने जांच की। जांच में रोजगार सेवक की पत्नी को भी आवास मुहैया कराया गया है। रोजगार सेवक की पत्नी पुष्पाजंलि के खाते में पहली किश्त भेज दी गयी है। इनके पास पक्का मकान है।
बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम सभा बेलौही में अपर सांख्यिकी अधिकारी ने पीएम आवास की जांच की। जांच में ३५ लाभार्थियों में १७ अपात्र मिले। कुछ के खाते में पहली किश्त भेज दी गयी है। निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा बकुलडिहा में एडीपीआरओ ने जांच की। जांच में ६ लोग अपात्र मिले है। यहां पात्रों को अपात्र कर दिया गया है।
More Stories
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम
जंगली जानवरों के हमलों को रोकने दिल्ली में किसान सभा देगी धरना