December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि कौशल विकास मिशन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड के बेरोजगार युवाओ को सेवायोजित कराये जाने हेतु विकास खण्डवार वृहद रोजगार मेला आयोजित होगें। आयोजित होने वाले रोजगार मेलो के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियो / प्रशिक्षण प्रदाताओं को उन्होंने निर्देशित किया है कि रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को सेवायोजित कराया जाना सुनिश्चित करायें।
ब्लॉक देवरिया हेतु 30 दिसंबर को रोजगार मेला राजकीय आईटीआई देवरिया में आयोजित किया जाएगा। ब्लॉक गौरी बाजार के लिए रोजगार मेला 03 जनवरी को मानव सम्मान सेवा समिति प्रशिक्षण केन्द्र प्राथमिक विद्यालय के सामने खरोह चौराहा गौरी बाजार में तथा ब्लॉक लार के लिए रोजगार मेला 23 जनवरी को प्रशिक्षण केन्द्र माँ शिवा पिता शिव विश्व कल्याण पिण्डी बाजार आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार ब्लॉक बैतालपुर 06 जनवरी, रामपुर कारखाना 09 जनवरी, बनकटा 12 जनवरी, सलेमपुर 16 जनवरी, भटनी 19 जनवरी, रुद्रपुर 30 जनवरी, देसही देवरिया 02 फरवरी, भाटपार रानी 06 फरवरी, बरहज 09 फरवरी, तरकुलवा 13 फरवरी, भागलपुर 16 फरवरी, पथरदेवा 20 फरवरी तथा ब्लॉक भलुअनी में 23 फरवरी को रोजगार में संबंधित विकासखंड परिसर में पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।