आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ने अवगत कराया है कि, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा के, संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन संजय टॉकीज के सामने वजीरपुरा रोड़, नगर निगम कॉलोनी, संजय प्लेस आगरा में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डा0 मंजू भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा, विशिष्ट अतिथि राकेश गर्ग, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, महासचिव, लघु उद्योग भारती व पूरन डावर, अध्यक्ष, आगरा फुटवियर एंड मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती के सम्मुख, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश एंव देश की सरकार की मंशा है कि, कोई भी युवक अथवा युवती बेरोजगार नहीं रहे, इसके लिए समय-समय पर मेलों का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम सरकार कर रही है। पूरन डावर ने कहा कि यह रोजगार मेला कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित है, जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। अनुज कुमार, संयुक्त आयोग उद्योग/जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने कहा कि, जीवन में आगे बढने के लिये कौशल का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, इस लिये सभी युवा कौशल प्रशिक्षण लेकर रोजगार व स्वरोजगार पा सकते है। जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों को पूर्ण मनोयोग से अपने भविष्य को संभालने एवं उचित दिशा में अग्रसर होने की अपील की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सुनील यादव ने किया व बताया कि वृहद रोजगार मेला में तकनीक एवं गैरतकनीकी पदों पर भर्ती हेतु शिक्षित युवा बेरोजगार, उ०प्र० कौशल विकास मिशन एवं आई०टी०आई० के प्रशिक्षित कुल 1410 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 38 नियोजकों- आरियन सिक्योरिटी, कामधेनु, पोलीमेड रिलायन्स, मदरसन्स 108 इमरजेन्सी आदि कम्पनीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियों में कुल 1055 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में रोजगार प्राप्त 200 अभ्यर्थियों को, नियुक्ति पत्र व 216 कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षार्थियों को मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरण किये गए।
आयोजित वृहद रोजगार मेला में योगेन्द्र कुमार, संयुक्त निदेशक, राजकीय आई0टी0आई0, चंद्रचूर्ण दुबे, सेवायोजन अधिकारी, सौम्या वर्मा एवं श्रीवत्स कृष्ण, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सुगन्धा जैन, सौरभ, अपराजिता, रविन्द्र तोमर, राम व संगीता शर्मा द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि