देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत लार पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। थाना लार पुलिस ने मेहरौना चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से पंजाब निर्मित 450 पेटी रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 26 लाख रुपये बताई जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब से भरा ट्रक गुजरने वाला है। उसी आधार पर चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या UP 25BT 9727 को रोका गया।पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 3949.2 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान डबलू कुमार और अमन कुमार, दोनों निवासी जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना लार में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।बरामदगी का ब्योरा 280 पेटी रॉयल स्टेग (180 एमएल, कुल 2419.2 लीटर) 170 पेटी रॉयल स्टेग (375 एमएल, कुल 1530 लीटर)ट्रक वाहन संख्या UP 25BT 9727गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, हे.का. रविन्द्र चौहान, हे.का. राजकुमार सरोज, हे.का. शशिकान्त यादव, का. प्रकाशपति गौतम व का. मिठाईलाल यादव शामिल रहे।